उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में विवाहिता से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में 10 तोला सोना और दो किलो चांदी की मांग कर रहे हैं। जब मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। प्रताड़ना से परेशान पीड़ित ने परिजन के साथ पुलिस से शिकायत की। ससुरालीजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड रामलीला मैदान के पास की है। यहां की रहने वाली दीपिका उर्फ नीलू ने सीओ को प्रार्थना-पत्र दिया। बताया कि उसकी शादी 16 जनवरी 2020 को अभिषेक कुमार उर्फ मोनू के साथ हुई है। शादी के बाद से पति अभिषेक, ससुर सुरेश चंद्र, ननद पिंकी और पिंकी के पति खुश नहीं हैं।
यह लोग शादी के कुछ समय बाद से स्कूटी 10 तोला सोना और दो किलो चांदी की मांग करते आ रहे हैं। मांग पूरी न करने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उसे मारा पीटा जाता और मायके वालों के लिए अपशब्द कहे जाते। ससुर ने अपने कमरे के बाहर सीसीटीवी लगवा लिए। जिसका फोकस उसके कमरे और बाथरूम की ओर है। उसकी निजता भी प्रभावित हो रही है। वह गर्भवती हुई तो ससुर के कहने पर पति ने दवा में दवा मिलाकर दे दी।
इसके चलते उसका गर्भपात हो गया। ससुरालीजन ने तलाक का झूठा मुकदमा भी परिवार न्यायालय में कायम करा दिया है। चार अप्रैल 2021 को जब उसके मायके वाले ससुरालीजन को समझाने के लिए आए तो पति, ससुर ससुर के भतीजे रजत उर्फ गोलू, आदित्य ने उनको पीटा गया। शिकायत के बाद पुलिस ने समझौता करा दिया था। ससुरालीजन उसे लगातार प्रताड़ित करते आ रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद ससुरालीजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।