मैनपुरी में दादा ने एक साल के मासूम पौत्र को पिलाई शराब, विरोध पर बहू को घर से निकाला

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दादा ने अपने एक साल के अबोध पौत्र को शराब पिलाई। शराब पीने के बाद मासूम बेहोश हो गया। जानकारी होने के बाद बहू घबरा गई। विरोध किया तो ससुरालीजन ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।

कुर्रा थाना क्षेत्र के मढ़ी कुसमा खेड़ा निवासी शांती देवी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले हुई है। शादी के छह माह बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करने लगे। वह विरोध करती तो उसका सामान फेंकने के साथ ही घर से बाहर निकाल देते हैं। पति भी ससुरालीजन का ही साथ देते हैं।

दो माह पहले ससुर ने उसके एक साल के पुत्र को जबरन शराब पिला दी। शराब पीने के बाद बेटे की तबीयत बिगड़ गई वह बेहोश हो गया। बेटे की हालत को देख जब विरोध करते हुए शराब पिलाने की वजह पूछी तो उसे घर से निकाल दिया गया। तभी से वह अपने मायके में रह रही है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।