मैनपुरी में अधिवक्ता के पुत्र से धोखाधड़ी कर 16 लाख उड़ा ले गए टप्पेबाज, रिपोर्ट दर्ज; पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शीतल नगर के रहने वाले एक अधिवक्ता के पुत्र के खाते से नामजद लोगों ने धोखाधड़ी कर करीब 16 लाख रुपये निकलवा लिए। जानकारी होने के बाद जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अधिवक्ता ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोतवाली क्षेत्र के शीतल नगर निवासी अधिवक्ता जसवंत सिंह चौहान ने बताया कि पुत्र शिवम चौहान के खाते में पुत्री की शादी के लिए रुपये जमा किए थे। हिमांशू उर्फ आर्यन निवासी हरिदर्शन नगर उसकी मां पिंकी वर्मा और पिता विजय वर्मा ने मिल कर पुत्र को बहला फुसला कर धीरे धीरे खाते से 15.99 लाख रुपये उधार कह कर ले लिए।

इसमें से केवल 1.06 लाख रुपये ही वापस किए गए। खाते से इतने रुपये निकल जाने के बाद पुत्र गुमसुम रहने लगा और खाना पीना भी छोड़ दिया। जब उस से पूछताछ की तो सारी बात बताई। बताया कि नामजद लोगों ने उससे रुपये ले लिए। जब वह मांगता है तो उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं।

25 मई 2023 को वह पुत्र को साथ लेकर रुपये वापस लेने गए तो 15 दिन का आश्वासन दिया गया। लेकिन रुपये नहीं दिए गए। 12 जून को जब रुपये लेने गए तो साफ मना कर दिया। कहा कि अगर दोबारा आए तो जान से मार देंगे। धोखाधड़ी की शिकायत थाने में की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।