मैनपुरी में पिता ने ‘बेटी’ के साथ कि दर‍िंदगी, नाबाल‍िग की शि‍कायत पर पुल‍िस ने आरोपी को कि‍या ग‍िरफ्तार

मैनपुरी से बाप-बेटी के र‍िश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर मैनपुरी के करहल पुलिस स्टेशन में दुष्‍कर्म और पॉक्‍सो अधिनियम के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी बच्ची का सौतेला पिता है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से बाप-बेटी के र‍िश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने अपनी सौतेली बेटी के साथ दर‍िंदगी की। पुल‍िस ने आरोपी को पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर मैनपुरी के करहल पुलिस स्टेशन में दुष्‍कर्म और पॉक्‍सो अधिनियम के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी बच्ची का सौतेला पिता है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी के खि‍लाफ केस दर्ज कर क‍िया ग‍िरफ्तार

एसपी राहुल मिठास ने कहा, “एक नाबालिग लड़की के साथ उसके सौतेले पिता ने दुष्‍कर्म क‍िया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है।”