आज दिनांक 3 जनवरी 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में श्रीमती राधा देवी एएनएम दिनांक 1 से 3 तक अनुपस्थित मिली डॉ अतुल कुमार यादव चिकित्सा अधीक्षक को वेतन काटने के निर्देश दिए, अमित कुमार गार्ड मौके पर मिला लेकिन उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं किए थे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फटकार लगाते हुए लगाते हुए विधिवत ड्रेस में आने के लिए निर्देशित किया इस अवसर पर उपस्थित पैरामेडिकल स्टाफ बिना एप्रिन के कार्य करते हुए मिला सभी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए हर हाल में कर्मचारी ड्रेस कोड में उपस्थित रहे अभिनव कुमार एमसीटीएस ऑपरेटर के उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर थे लेकिन कार्यालय में मौजूद नहीं थे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनकी काफी देर खोजबीन करवाई लेकिन वह नहीं मिले इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश चिकित्सा अधीक्षक करहल को दिए पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौजूद लैब टेक्नीशियन से पूछा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कितनी जांच की जाती हैं और कितनी की जानी चाहिए इस पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए आज 12 जांच की गई थी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण कक्ष ओपीडी कक्ष लेबर रूम इमरजेंसी वार्ड आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए डॉ तृप्ति दुबे मेडिकल ऑफिसर के द्वारा 26 मरीज देखे गए थे डॉक्टर कल्पना यादव मेडिकल ऑफिसर के द्वारा 40 मरीज देखे गए थे प्रियंका शाक्य एएनएम के द्वारा 8 बच्चों का टीकाकरण किया गया था
आयुष्मान मित्र अनुज कुमार द्वारा 7 गोल्डन कार्ड बनाए गए थे बीपीएम यूनिट का निरीक्षण किया वहां पर बीसीपीएम मौजूद मिले बीपीएम मुजाहिद मलिक 3 दिन के अवकाश पर बताये गए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी इंडिकेटर सुधारने हेतु चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रपुर का निरीक्षण किया यहां पर वार्ड बॉय संजय कुमार अनुपस्थित पाये गए उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्चा बनाने का कोई रजिस्टर नहीं था
जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पर्चा बनाने का रजिस्टर वार्ड बॉय के पास प्रत्येक दिशा में कंप्लीट रहना चाहिए, यहां पर होम्योपैथिक की चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय तैनात किए गए हैं जिनको तीन दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाएं देना है आज उनका कमरा बंद पाया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह को संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिए इस अवसर पर प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर लैब टेक्नीशियन जागृति स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सचिन कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।