मैनपुरी में शिवलिंग हटाकर बनाया बौद्ध विहार, दो पक्ष आए आमने सामने, दबंगों ने काट दिया बरगद का पेड़

मैनपुरी के घिरोर कल्होर पछां में हुआ विवाद एक-दूसरे पर लगाए आरोप। पेड़ काटे जाने से लोगों में आक्रोश फैल गया था। लेकिन गांव के लोगों ने आपसी वैमनस्य उत्पन्न न हो इसलिए गुस्से को सहन कर लिया। काटे गए बरगद के तने का अवशेष अभी भी बौद्ध विहार पास मौजूद है। एसडीएम ने दिए हैं जांच कर कार्रवाई के आदेश।

देव स्थान के नाम दर्ज है जमीन
गांव कल्होर पछां में कुछ जमीन सरकारी अभिलेखों में देव स्थान के नाम दर्ज है। इस जमीन पर बने चबूतरे पर शिवलिंग स्थापित था। कुछ दिन पहले बौद्ध अनुयायियों ने शिवलिंग को यहां से हटाकर कुछ दूरी पर स्थापित कर दिया और शिवलिंग के स्थान पर बौद्ध विहार का निर्माण कर बौद्ध प्रतिमा स्थापित कर दी। मामला गांव का होने के कारण शिव भक्तों द्वारा विरोध नहीं किया गया।

पक्का चबूतरा बनाने का कार्य हुआ तो विवाद
शुक्रवार को शिव भक्ताें ने शिवलिंग वाले स्थान पर पक्का चबूतरा बनाने का कार्य शुरू किया तो विवाद हो गया। बौद्ध अनुयायी शिक्षक मेघसिंह पक्ष द्वारा निर्माण कार्य रोक दिया गया। जिस पर मेघसिंह पक्ष और शिव भक्त प्रेमपाल पक्ष के बीच कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ता देख गांव के कुछ लोगों ने बीच में पड़कर दोनों पक्षों को शांत कराया। जानकारी मिलते ही एसडीएम घिरोर नितिन कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शिव भक्तों का आरोप था कि शिवलिंग सौ साल पहले स्थापित किया गया था। जिसे बौद्ध अनुयायियों ने क्षति पहुंचाई है।

दोनों पक्षाें को समझाया
शिव भक्तों ने आरोप लगाया कि मेघसिंह और सुखबीर शाक्य द्वारा उन्हें फोन पर धमकी दी गई है। एसडीएम ने दोनों पक्षों को विवाद न करने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि मामले काे गंभीरता से लिया जा रहा है। राजस्व टीम से नापजोख कराई जाएगी। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दबंगों काट डाला बरगद का पुराना वृक्ष
ग्रामीणों के मुताबिक जिस स्थान पर बौद्ध विहार का निर्माण कराया गया है। वहां बरगद का पुराना पेड़ था। बरगद की मोटी डालियां आसपास काफी जगह में फैली हुई थी। जिससे बौद्ध विहार के निर्माण में बाधा पहुंच रही थी। इसलिए दबंगों ने बिना अनुमति लिए बरगद के काट डाला। लकड़ी को बाजार में बेच दिया। लोगों ने बरगद काटे जाने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।

शिवलिंग हटाकर बौद्ध विहार बनाए जाने का विवाद शनिवार को तूल पकड़ गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना मिलने पर एसडीएम घिरोर पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके साथ ही जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ