मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव जींगन निवासी रंजीत की हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी साढू को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने नहर में डुबोकर मारने का अपराध कबूला। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक के कपड़े व बाइक को नगला जमुनिया के पास से बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपी को चालान करने के बाद जेल भेजा गया है।
भोगांव क्षेत्र स्थित बेवर ब्रांच नहर में 11 जून को कुरावली के गांव जींगन चंदाई के रहने वाले रंजीत का शव पड़ा मिला था। मृतक के पिता मुन्ना लाल ने जनपद एटा के गांव जलालपुर पलरा निवासी साढ़ू अवनीश व नौकर नंद किशोर उर्फ नंदू पर नहर में डुबोकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया गया कि अवनीश ने रंजीत को एक झगड़े के बाद जान से मारने की धमकी दी थी। हत्या में अवनीश के ससुर सोबरन सिंह और साले अमल सिंह का भी हाथ होने का अंदेशा जताया था।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि रंजीत की हत्या पत्नी के साथ साढू अवनीश के साथ संबंध होने के चलते की पिटाई से आवेश में आकर अंजाम दी गई थी। अवनीश ने बताया कि करीब दो महीने पहले रंजीत ने अपनी पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध होने का आरेाप लगाया था। उसकी व अपनी पत्नी की पिटाई की थी। इसी के बाद उसने रंजीत को रास्ते से हटाने की योजना बनाना शुरू कर दिया था। घटना वाले दिन रंजीत को खूब शराब पिलाई। अपना पैग वह जमीन पर गिरा देता था। रंजीत जब काफी नशे में हो गया तो उसे नहर में ले जाकर डुबो कर मार डाला।