मैनपुरी में रसूखदार ने दबंगई के दम पर सरकारी जमीन पर कर लिया कब्जा, पेड़ भी काट लिए, कई बार हो चुकी है पैमाइश

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रसूखदार ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। उस पर लगे पेड़ भी काट लिए गए। विरोध करने पर प्रधान प्रतिनिधि को धमकी दी गई। मामले में प्रधान प्रतिनिधि ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मामला किशनी थाना क्षेत्र के ऊंचा इस्लामाबाद गांव का है। गांव निवासी श्याम कुमार तिवारी ने बताया कि वर्तमान में वह ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि हैं। बताया कि ग्राम सभा में स्थित एक जमीन पर रसूखदार राजेश तिवारी कई वर्ष से कब्जा किए हुए है। लेखपाल कई बार पैमाइश कर चुका है।

आख्या में जमीन पर राजेश का कब्जा बताया गया। प्रकरण में राजेश तिवारी सुप्रीम कोर्ट से भी हार चुका है। उसने सरकारी भूमि से कई पेड़ भी काट लिए हैं। जब उस से पेड़ काटने के लिए मना किया तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

श्याम कुमार ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने और लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले रसूखदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर आरोपी राजेश तिवारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।