मैनपुरी के थाना क्षेत्र के गांव में एक अधेड़ का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। शव देखते ही सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतार कर पंचायत नामा की कार्रवाई कर मौत के कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम को भेजा है। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन अधेड़ द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों को नहीं बता पाए।
मामला किशनी थाना क्षेत्र के गांव नगथरा से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी बालट्टर सिंह पुत्र रामविलास कसाब का शव गांव से बाहर खेत में पेड़ से लटका मिला। शव लटका देखते ही खेतों में काम कर रहे लोगों में सनसनी फैल गई। फंदे पर लटके शव की पहचान कर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव लटका देखा तो वैसे ही घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भतीजे धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खेत में चाचा ने फांसी लगा ली। खेतों पर काम कर रहे दूसरे गांव के ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी। उसके चाचा ने स्वयं आत्महत्या कर ली लेकिन क्यों कर ली इसका कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है। फिलहाल परिवार में आकस्मिक हुई मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।