मैनपुरी के थाना क्षेत्र के गांव में उस समय कोहराम मच गया जिस समय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी से कुछ कहासुनी हो गई थी जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों को जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला जनपद घिरोर थाना क्षेत्र के गांव नगला से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी युवक सुन्दर सिंह अपनी जीविका चलाने के लिए घिरोर कस्बे में गोल चक्कर के पास चाऊमीन की ठेली लगाकर अपने परिवार की गुजर-बसर कर रहा था। रोजाना वह अपने ठेले को बंद कर अपने घर चला जाता था। बीते शाम उसने किन्हीं कारणों से घर जाते समय बाईपास पार रोड पर अलालपुर रास्ते में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।
राहगीरों ने हालत बिगड़ी देख परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी बिगड़ी हालत देख तत्काल जिला अस्पताल ले पहुंचे। जहां डॉक्टर ने सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सुंदर सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक सुंदर सिंह और उसकी पत्नी के बीच कोई मामूली कहासुनी हुई थी जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आकस्मिक हुई परिवार में नवयुवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।