उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के औंछा कस्बे में करीब 6 माह की दो जुड़वा बहनों की आग में झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (SP) विनोद कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सूचना पर पुलिस बचाव के लिए पहुंची और दोनों बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार सोमवार को औंछा निवासी गौरव की दो जुड़वा बेटियां रिद्धि और सिद्धि (छह माह) को उसकी पत्नी रजनी ने पहली मंजिल के एक कमरे में चारपाई पर सुला दिया और खुद अपना घरेलू काम करने नीचे आ गयी। पुलिस के अनुसार कमरे में ठंड से बचाव के लिए अंगीठी में आग सुलगाई गयी थी।
आग में झुलसकर 6 माह की जुड़वा बहनों की मौत
एसपी ने बताया कि जिस बिस्तर पर जुड़वा बच्चियां सो रही थीं, उसमें आग लग गई और जुड़वा बच्चियां आग में घिर गईं। भारी धुआं देखकर उनकी मां कमरे की ओर दौड़ी और उन्हें आग की लपटों में देखकर शोर मचाया। पड़ोसी उन्हें बचाने के लिए दौड़े। एसपी ने कहा कि पड़ोसी और औंछा पुलिस बच्चियों को लेकर पहले जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सैफई में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने सोमवार को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (Terrorist Organization ISIS) से जुड़े एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटीएस (ATS) को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईएसआईएस (ISIS) की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।
इस सिलसिले में एटीएस ने भदिव,13/18/18बी/38 यूएपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक और वजीहउद्दीन समेत 7 अभियुक्तों को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आमस अहमद उर्फ फराज अहमद और अब्दुल समद मलिक की तलाश की जा रही थी। 25 हजार रुपये के इनामी अब्दुल समद ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया जबकि आमस अहमद को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलीगढ़ में धर दबोचा गया।