मैनपुरी में किसान ने परिवार संग किया आत्मदाह का प्रयास, जिलाधिकारी कार्यालय पर तैनात होमगार्ड ने बचाई जान

मैनपुरी में बुधवार को दोपहर 12 बजे के करीब कलेक्ट्रेट पहुंचे एक युवक ने डीएम ऑफिस के बाहर डीजल छिड़ककर परिवार समेत आत्मदाह करने की कोशिश की। डीएम कार्यालय के बाहर मौजूद होमगार्ड की सतर्कता के चलते एक बड़ी घटना टल गई। पीड़ित जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने को लेकर परेशान था। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगरिया कला निवासी अरविंद कुमार की गांव स्थित जमीन पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर रखा है। कई बार उन्होंने राजस्व अधिकारियों के साथ ही पुलिस को भी मामले की शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पुलिस से शिकायत करने पर दबंग ने उसके साथ मारपीट की। परेशान अरविंद बुधवार को दोपहर 12 के करीब कलेक्ट्रेट पहुंचा।

डीएम ऑफिस के बाहर पहुंचकर अरविंद में साथ लाए गए डीजल को अपने ऊपर और पत्नी व बच्चों पर छिड़कना शुरू कर दिया। इसे देखकर डीएम कार्यालय के बाहर तैनात होमगार्ड ने सतर्कता दिखाते हुए। अरविंद के हाथ से डीजल की कट्टी छीन ली। इससे एक बड़ी घटना टल गई। बाद में एसडीएम अभिषेक कुमार द्वारा कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर अरविंद कुमार को समझा कर घर भेज दिया गया। एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है।