मैनपुरी में घर से खेत जाने के लिए निकले किसान की हो गई मौत, घरवालों ने जताई शंका, पुलिस कर रही जांच

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शुक्रवार की शाम घर से खेत जाने के लिए निकले किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जानकारी होने पर भागकर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला भंत निवासी किसान मकरंद सिंह (50) शुक्रवार की शाम घर से अपने खेत पर पैदल ही जा रहे थे। रास्ते में वह अचेत होकर गिर गए। जब ग्रामीणों ने उन्हें अचेत पड़ा देखा तो परिजन को सूचना दी। जानकारी होने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन मकरंद सिंह को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। परिजन की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया।