मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के गांव में उस समय कोहराम मच गया जिस समय खेत की जुताई कराने गए किसान की नदी में डूब कर मौत हो गई। किसान का शव नदी में तैरता हुआ मिला जिसे देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आकस्मिक हुई मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटी नगरिया गांव से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी पुनीत पुत्र कप्तान सिंह का गांव के किनारे से निकल रही ईशन नदी के किनारे खेत है। वह बीते शाम अपने खेत की जुताई करने के लिए गया था जहां से वह बीते रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जिसकी आसपास के इलाके में खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
परिजन उसको खोजते खोजते हुए खेत के पास ईशन नदी पुल के पास पहुंचे तो उन्हें युवक का शव वहां तैरता हुआ मिला। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया है।
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका भाई खेत जुताई के लिए गया था। जहां से वह वापस नहीं लौटा। उसका शव सुबह खेत में नदी में तैरता हुआ मिला। खेत के पास ही उसकी साइकिल और चप्पल मिली। उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि किस तरीके से उनका भाई नदी में डूबा है।