मैनपुरी शहर के मोहल्ला कटरा निवासी एक युवक मॉल में साझे के नाम पर 5 लाख रुपये ठगी का शिकार हो गया। गीतापुरम कॉलोनी का रहने वाला एक शख्स और पत्नी रुपये लेकर गायब हो गए। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी अतुल कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा कि गीतापुरम कॉलोनी निवासी धर्मवीर सिंह से उसका संपर्क हुआ। धर्मवीर शहर के राधारमन रोड पर एक मॉल खोलने की बात कह रहा है। उसमें साझे मॉल खोलने के लिए एक बिल्डिंग का एग्रीमेंट भी करा लिया था। उसने मॉल में साझे की बात कहते हुए उस से 5 लाख रुपये ले लिए। आरोपी बाजार पे 24 नाम की एक कंपनी भी चला रहा था। विश्वास में आकर साझे के लिए दिए थे। अचानक 22 सितंबर धर्मवीर यादव मकान खाली कर भाग गया। उसकी पत्नी हेमलता प्रधान भी इस धोखाधड़ी में सहयोगी है।
जब फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन भी बंद हो गए। आरोपी दंपती की काफी तलाश की लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल सकी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।