उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पेशी पर कचेहरी आए पति से पत्नी और उसके परिजनों ने मारपीट की। कार के शीशे पर पत्थर मारे। मारपीट और हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची। पति ने पत्नी, ससुर और अन्य के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। मारपीट और शीशा तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
बरेली के होली चौराहा संजय नगर निवासी अभिषेक शंखधार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा है। सोमवार की दोपहर वह पीलीभीत कचेहरी में अपने अधिवक्ता की सीट पर बैठा था। इसी समय पत्नी, ससुर और चाचा ससुर आ गए। विवाद करने लगे।
अधिवक्ताओं के सामने से उन पर हमला कर दिया। लात-घूसों से पीटा और जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया। मारपीट के समय किसी ने घटना का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो में पत्नी और उसके पक्ष के लोग एक व्यक्ति को मारते-पीटते दिख रहे हैं। अधिवक्ताओं ने किसी तरह उसे बचाया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची।
आरोप है कि मारपीट के बाद पत्नी ने पति की कार पर पत्थर भी फेंका। इससे कार का आगे का शीशे में दरार पड़ गई। शीशा तोड़े जाने से अधिवक्ता नाराज हो गए। मामले की शिकायत बार एसोसिएशन से करने को कहा। पति-पत्नी के विवाद की वजह से कचेहरी में काफी देर तक हंगामा होता रहा।