मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव नगला दूंदे निवासी एक विवाहिता को सुसरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं। आए दिन मारते पीटते हैं और घर से निकालने के लिए धमकाते हैं। परेशान होकर पीड़ित ने ससुरालीजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव नगला दूंदे निवासी सुप्रिया चौहान ने बताया कि उसकी शादी 12 फरवरी 2022 को हिर्देश सिंह के साथ हुई है। शादी के कुछ दिन बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। जब यह बात उसने घरवालों को बताई तो वह लोग उसे मायके ले गए। 21 सितंबर 2023 को समझाने बुझाने के बाद वह फिर से ससुराल आ गई। उसने सोचा कि अब सब कुछ ठीक हो गया होगा। लेकिन पति हिर्देश चौहान, जेठ रिषीकेश चौहान, देवर गौरव, धीरज, ससुर आनंद बिहारी, सास कमलेश देवी, जेठानी गायत्री फिर से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। उसे पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालीजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।