जनपद लखीमपुर खीरी में नीमगांव पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 11 को किया निरुद्ध


लखीमपुर खीरी : लगातार ढुल मुल रवैय्या को लेकर चर्चा में रहने वाली नीमगांव पुलिस आजकल छोटी छोटी घटनाओ को गंभीरता से ले रही है, विभिन मामलो मे मारपीट करने वाले 11लोगो को द्वारा, 170/135/126 बीएनएसएस मे मंगलवार को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम

1.जलील अहमद पुत्र करीम बक्श उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम बेहजम

2.अतीक अहमद पुत्र जमील अहमद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बेहजम

3.शकील अहमद पुत्र जमील अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बेहजम

4.इमरान पुत्र निजामुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बेहजम

5.रिजवान पुत्र निजामुद्दीन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बेहजम

6.शाहबान पुत्र निजामुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बेहजम

7.महेश पुत्र इतवारी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कौरैय्या तालुकेदारी

8.अनीत पुत्र इतवारी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कौरैय्या तालुकेदारी थाना नीमगांव

9.राजाराम पुत्र श्रीकृष्ण उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कौरय्या तालुकेदारी थाना नीमगांव खीरी

10.प्रमोद पुत्र जमुनादीन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कौरैय्या तालुकेदारी थाना नीमगांव खीरी

11.अजीत उर्फ कल्लू पुत्र टाइगर उर्फ रामेन्द्र कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कौरैय्या तालुकेदारी थाना नीमगांव हैँ।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री सिद्धान्त पवार चौकी प्रभारी बेहजम तथा
2.उ0नि0 श्री रामाधार राम अपने हमराहीयों
भूपेन्द्र कुमार,निसार अहमद अक्षय कुमार,विकास कुमार आदि शामिल रहे। थाना प्रभारी सुनीता कुशवाहा ने विशेष बातचीत करते हुए बताया कि शांति के दुश्मनों को बक्सा नहीं जाएगा। पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलती रहेगी।

संवाददाता : अनुज कुमार गुप्ता