जनपद लखीमपुर खीरी में पूर्णागिरि के लिए बस न ट्रेन टुकड़ों में जाने के लिए मजबूर श्रद्धालु

उत्तराखंड में स्थित मां पूर्णागिरि का मेला शुरू हो चुका है मेले के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का रेला शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक कोई सीधी ट्रेन ना होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लोग टुकड़ों में जाने के लिए मजबूर हैं अधिक किराया खर्च होने के साथ ही समय भी ज्यादा लग रहा है,श्रद्धालुओं ने कहा कि अगर टनकपुर के लिए ट्रेन शुरू हो जाए तो मेला जाने का सफर आसान हो जाएगा,पूर्णागिरि मेले में देश दुनिया से लोग पहुंचते हैं।
दिल्ली मेरठ शाहजहांपुर आदि रूट के यात्रियों के लिए ट्रेन सुविधा है लेकिन लखीमपुर सीतापुर लखनऊ बहराइच अयोध्या आदि रूट के लोगों के लिए यह सुविधा नहीं है, इस रूट के लोगों को अगर पूर्णागिरि जाना है तो पहले पीलीभीत पहुंचे उसके बाद ही टनकपुर जाने का वाहन मिलेगा।
होली के बाद पूर्णागिरि का मेला शुरू होने के बाद लखीमपुर खीरी से हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना शुरू हो चुका है, काफी लोग दर्शन करके लौट चुके हैं तो काफी लोगों का आना-जाना चल रहा है, रोजाना हजारों की संख्या में लोग मां पूर्णागिरि दर्शन के लिए जाते हैं, सीधी सवारी न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

संवाददाता अनुज कुमार गुप्ता