कासगंज जनपद में पुलिस अधीक्षक अपर्णा कौशिक रजत ने डायल 112 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कासगंज-पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में,

मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन डेस्क बोर्ड एवं डायल-112 की सेवाओं में माह फरवरी में प्रदेश में टॉप-10 में,

जनपद कासगंज के द्वारा छठा स्थान प्राप्त किया है तथा जोन/रैंज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,

जनपद कासगंज द्वारा ग्रामीण इलाकों में रेस्पॉन्स टाइम 07 मिनट 56 सेकेण्ड और शहरी क्षेत्र में रेस्पॉन्स टाइम 07 मिनट 18 सेकेण्ड रहा है,

इस प्रकार दोनों क्षेत्रों में औसत समय 07 मिनट 40 सेकेण्ड रहा है,यू0पी0-112 जनपद कासगंज के कर्मचारियों द्वारा,

अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया गया है जो निरन्तर किये जा रहे प्रयासों के क्रम में संभव हो सका है,

पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदया द्वारा यू0पी0-112 जनपद कासगंज टीम को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया,