शासन के निर्देशों के तहत ठंड से बचाव के लिए सक्रिय प्रशासन जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने शीत लहर के दृष्टिगत रैन बसेरे व अलाव का किया स्थलीय निरीक्षण। जरूरतमंद व असहाय वर्ग के लोगों को वितरित किया कंबल।*कासगंज: ठंड के मौसम में रात्रि के दौरान विशेषकर बेघर, मजदूर और दूर-दराज के इलाकों से आए यात्रियों के लिए अलाव और रैन बसेरे जीवनरक्षक साबित होते हैं। शासन का यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण प्रभावित न हो और जरूरतमंदों को तुरंत राहत मिले। शासन के निर्देशों के क्रम में यह सुनिश्चित करने के लिए कि सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति ठंड में रात्रि में न रहे, जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने रात्रि में अलाव और रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अलाव की स्थिति, रैन बसेरे की साफ-सफाई और वहां उपलब्ध सुविधाओं को परखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड में बाहर न रहे। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति ठंड में परेशान हो, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय पर सहायता पहुंचाई जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आगंतुक रजिस्टर, साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय, बिस्तर इत्यादि सुविधाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान कस्बा क्षेत्र में अलाव का भी निरीक्षण किया, कस्बा क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर अलाव जलते हुए पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद व असहाय वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किये। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे या खुले आसमान के नीचे ना सोए, रैन बसेरे का आश्रय ले, वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। 11 रैन बसेरों के सापेंक्ष 08 रैन बसेरों में कुल 76 व्यक्ति ठहरे हुए मिले तथा 126 स्थानों पर अलाव जलते हुए प्राप्त हुये। तहसील कासगंज में 1157, तहसील पटियाली में 1000 तथा तहसील सहावर में 981 कम्बल वितरित किये जा चुके है। कुल जल रहे अलाव के स्थलों की संख्या 126 कुल स्थापित रैन बसेरों की संख्या 11 रैन बसेरों में दिसम्बर तक ठहर चुके कुल व्यक्तियों की संख्या 1460 तहसीलों द्वारा वितरित कुल कम्बलों की संख्या 3138 है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, ईओ कासगंज उपस्थित रहे।