कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन व अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता मंे कलेक्टेªट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुये कहा कि जनशिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री जी द्वारा शिकायत निस्तारण में आवेदकों की संतुष्टि का विशेष ध्यान रखे जाने एवं उनके असंतोषजनक फीडबैक का संज्ञान लेकर शिकायतों को सावधानी से गुणवत्तापरक तरीके से निस्तारित किये जाने हेतु समय समय पर दिशा निर्देश दिये जाते हैं।
सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिये।
डिफाल्टर होने वाले समस्त सन्दर्भों का अनिवार्यरूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना अनिवार्य है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। बैठक में उप जिलाधिकारी न्यायिक विनोद जोशी, उप जिलाधिकारी पटियाली प्रदीप कुमार विमल, उप जिलाधिकारी न्यायिक पटियाली संजीव कुमार, उपजिलाधिकारी अनेक पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता, खण्ड विकास अधिकारी, ईओ सहित सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।