कासगंज जनपद के गंज दुंडवारा के गांव गणेशपुर में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्रांसफार्मर पार आकर गिरा

कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा के गांव गणेशपुर के वार्ड संख्या 15 में एक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर मोहल्ले की सप्लाई वाले टांसफार्मर पर आकर गिर गया जिससे काफी लोग घायल हो गए और कई घरों का सामान फूक गया गंभीर रूप से घायल सवानाबेगम पत्नी पप्पू खान उमर लगभग 42वर्ष और और सैफ कुरेशी आदि घायल हो गए सुलतान पुत्र उस्मान मंसूरी का मीटर और ब्रकारी का मोटर जलकर खाक हो गया मो शाहिद पुत्र गुलाम मोहम्मद का कूलर और फ्रिज जल गया सिराज अहमद पुत्र निसार अहमद का फ्रिज और कूलर जल गया मोहमाद इलियास पुत्र मोहम्मद हसन के पंखे जल कर खाक हो गए जैसा की बिजली विभाग से जर्जर तार और नीचे तार की शिकायत हमेशा होती रहती है इसके बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी पलीता लगाते नजर आते है हाईटेंशन। लाइन का तार मजबूत कर के लगा होता तो शायद यह नुकसान होने से बच जाता परंतु बिजली विभाग के कर्मचारी ध्यान नहीं देते है आए दिन बिजली के खंभों में करंट आने से या फिर तार के नीचे होने से कई कई बार लोगों को जान से हाथ धोना पढ़ता है इसलिए मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से शिकायत। की है की जल्द से जल्द तारो को चेक करके जहां बदलने की जरूरत है उनको बदला जाना चाहैये बार्ड no 15 के मेंबर हसन जी ने बताया की यह बिजली विभाग की लापरवाहाई के चलते और बढ़ा हादसा हो सकता था