फर्रुखाबाद में ‘नन्हे उस्ताद’ संग माल किया पार ,दो महिलाएं हुईं गिरफ्तार

फर्रुखाबाद : पिछले माह गेस्ट हाउस में विवाह समारोह के दौरान नौ लाख रुपये चोरी होने की घटना में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर 4200 रुपये बरामद किए हैं। आरोपित महिलाओं के साथ एक बालक को भी पुलिस ने पकड़ा है। एक आरोपित को पुलिस ने फरार बताया है।

शहर कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश के जनपद राजगढ़ थाना बोडा के गांव हुलखेड़ी निवासी मनीश की पत्नी तमन्ना व गांव कडिया निवासी जीतमल की पत्नी गीता एवं एक नौ वर्षीय बालक को मसेनी चौराहे के निकट से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह लोग विवाह समारोह में निशाना बनाते हैं। अधिकतर बच्चों को विवाह समारोह में अच्छे कपड़े पहनाकर भेज देते हैं और चोरी करवाते हैं। पुलिस ने मौके से भागे जीतमल के पुत्र अमन को भी आरोपित बनाया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि इन्हीं आरोपितों ने 26 जनवरी को मसेनी चौराहे के निकट स्थित कुसुम वाटिका से लोहिया अस्पताल के एक्सरे टेक्नीशियन यूपी सिंह का बैग चोरी कर लिया था, जिसमें नौ लाख रुपये रखे थे। गिरफ्तार आरोपितों से 4200 रुपये बरामद हो गए। 10 हजार रुपये खर्च हो गए थे। शेष रुपये अमन लेकर चला गया।