बरेली – सिरौली थाना क्षेत्र में पालतू सूअरों से ग्रामीण परेशान खड़ी फसल की बर्बाद।

आँवला – सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर में काफी समय से फालतू सूअरों का आतंक चल रहा है खड़ी फसल क्या है वह उड़द की हो धान की हो मृत्यु हो या अन्य कोई फसल हो होने ही नहीं देते हैं ग्रामीण कर्ज लेकर अपनी फसल में लागत लगा रहे हैं इस महंगाई के दौर में ग्रामीण परेशान हैं चीन के पालतू सूअर हैं उनसे जब इसके बारे में ग्रामीण कहते हैं तो वह लड़ने को उतारू हो जाते हैं कहते हैं जो तुम्हें करना है कर लो हमारे तो जानवर ऐसे ही खुले रहेंगे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान लल्ला बाबू यादव से की उन्होंने कहा आप जहां चाहे वहां शिकायत कीजिए हम तुम्हारे साथ हैं ग्रामीणों ने लिखित शिकायत थाना सिरौली व एसडीएम आंवला के लिए दी है श्यामरतन श्रीवास्तव की 4 बीघा मिर्च सूअर ने पलट दी व गांव के ही मुन्ना लाल प्रजापत के 3 बीघा मिर्च सूअर ने पलट दी डालचंद आर्य के 3 बीघा धान सूअरों ने पलट दी इन लोगों ने जब जाकर वाल्मीको से कहा तो लड़ने के लिए उतारू हो गए इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा