बरेली – सिरौली थाना क्षेत्र में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर उपजिला अधिकारी आँवला को सौंपा ज्ञापन।

आँवला – सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम संग्रामपुर बाजार में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर कृषि कानून के 3 बिल जो पास हुए हैं उनकी तीनों कापी उप जिला अधिकारी आँवला के सामने जलाई महामहिम राष्ट्रपति के नाम उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शिशु पाल सिंहतीनों बिलों का विरोध किया इस बिल में कोई भी कानून किसान हित में नहीं हैं । इस मुद्दे पर भारत के के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इन्हें रद्द किया जाये तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी जामा पहनाया जाए न्यूनतम समर्थन मूल्य सभी फसलों पर लागू किया जाए तथा हर किसान की फसल समर्थन मूल्य पर बिकने की गारंटी हो वर्तमान गेहूं खरीद सीजन में किसानों का अधितर गेहूं बिकने को है सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों की लाइने लगी हुई है परंतु अधितर गेहूं खरीद केंद्र बंद बंद कर दिए गए हैं शेष को बंद करने की सरकार प्रयास में हैं सभी क्रय केंद्र 30 जून तक चलाए जाने ताकि किसानों का गेहूं बिक्री हो सकें।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा