बरेली-सिरौली नगरपंचायत में नाममात्र के अलाव लगा कि जा रही खानापूर्ति

बरेली/यूपी : सिरौली कड़ाके की ठंड के बीच नगर में नाममात्र के गिने चुने अलाव लगाकर नगर पंचायत प्रशासन मात्र लकीर पीट रहा है। नगर की 40 हजार की आबादी में हद हद से दर्जन भर स्थानों पर अलाव ईओ के हिसाब से बताए गए है ईओ के अनुसार मुख्य अड्डा उर्स के मेले यानी उन चौराहों पर अलाव लगाए जा रहे है जहाँ आवागमन रहता है जबकि अंदर वस्ती में कही अलाव जलता लोगो ने नही देखा कालेज मार्केट, में मार्किट कही अलाव नही लगे जबकि पूर्व में हमेशा हर वार्ड के प्रत्येक चौराहों पर अलावों की व्यवस्था नगर पालिका की ओर से की जाती थी इस साल आमजनो के मुताबिक अलावों की खाना पूरी करना बताई गई है ।इस वावत ईओ श्याम वचन सरोज से बात करने पर बताया गया कि मुख्य अड्डे के चौराहों उर्स मेले में लगातार अलाव जल रहे वस्ती के अंदर अलाव न लगने के ववाद उन्होंने कहा कि अलाव घर घर तो लगाए नही जा सकते ।यानी कि वस्ती के अंदर नगर पंचायत को कोई सरोकार नहीं ।कुल मिलाकर अंदर के चौराहो पर अलाव ना लगने लोगो मे नाराजगी है ।