बरेली- सिरौली नगर पंचायत में आवारा घुमंतू पशु के हमले से मासूम बुरी तरह घायल

बरेली – जनपद बरेली के सिरौली में आवारा घुमंतू पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है। जहां नगर के मोहल्ला प्यास के डॉक्टर नाजिम बेग के 5 वर्षीय बेटे मिर्जा हसनैन को खेलते समय आवारा पशु ने हमला कर दिया। इसी दौरान पास में खड़े हुए व्यक्ति ने आवारा पशु को वहां से भगाया और मिर्जा हसनैन को गोद में लेकर घर पहुंचा। यहां आपको बता दें कि सिरौली में आवारा पशुओं ने जमकर आतंक मचा रखा है। आए दिन आवारा पशुओं के हमलों से लोग चोटिल हो रहे हैं। आवागमन करने वाले भी लोग भी आवारा पशुओं से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। सिरौली की अलग-अलग गलियों में झुंड बनाकर आवारा घुमंतू पशु घूमते हैं। अधिकतर आपस में लड़ते लड़ते लोगों का काफी नुकसान हो जाता है। लोगों का कहना है कि इन आवारा घुमंतू पशुओं को पकड़ कर गौशाला भिजवाना चाहिए जिससे लोगों की सुरक्षा हो सके। लेकिन अभी तक इन आवारा पशुओं को पकड़ने का कोई इंतजाम जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा