बरेली यूपी/:-सावन का पवित्र माह रविवार से शुरू हो गया। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी कांवड़ यात्राएं नहीं निकलेंगी। शिव मंदिरों में सीमित संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करेंगे। सावन का पहला सोमवार आज है। इसको लेकर भी काफी तैयारियां की गई हैं। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में सभी शिवालय रविवार देर शाम तक सज गए हैं। कोरोना के चलते श्रद्धालु सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। सावन के महीने में शहर के प्रसिद्ध अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वर नाथ, पशुपति नाथ समेत सभी नाथ मंदिरों और कई बड़े मंदिरों में हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं। कांवड़िए पवित्र नदियों का जल लाकर भोले नाथ का अभिषेक करते हैं, लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी कोविड महमारी के चलते यहां व्यवस्थाएं बदली नजर आएंगी। सोमवार को सावन के पहले सोमवार के चलते एक दिन पूर्व यानी रविवार को पूरे दिन शिव मंदिरों में विशेष साफ सफाई की गई। इन मंदिरों में सोमवार को भोलेनाथ का धतूरा, भांग, फल, फूल आदि सामग्री से पूजन होगा। भक्त दूध और गंगाजल से अभिषेक करेंगे। शाम को देवालयों में शृंगार किए जाएंगे। धोपेश्वरनाथ मंदिर ने बताया कि पवित्र सावन के पहले सोमवार की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। मास्क पहने पर ही भक्त शिवालय में दर्शन कर सकेंगे। नाथ नगरी के प्रसिद्ध धोपेश्वर नाथ मंदिर में सावन को लेकर खास तैयारी की है। वहीं खासबात यह है कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए शिवालय में एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही पूजा करने की अनुमति दी जाएगी। बैठक में कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिखा नायर ने कहा कि मंदिर के लिए कैंट बोर्ड पूरी मदद करेगा। साफ सफाई की व्यवस्था के लिए कह दिया गया है। पुलिस भी मौके पर मुस्तैद रही।