बरेली – मझगवां ब्लॉक में प्रधान और सचिव ने बिना काम कराए ही लाखों का पेमेंट अपने सगे भाइयों को कर दिया।

आँवला – मझगवां ब्लाक प्रमुख ने पंचायत राज अधिकारी को जाँच हेतु दिया पत्र
मझगवां ब्लाक के ग्राम शिवपुरी में ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर बिना काम कराए ही अपने पुत्र व सगे भाइयों के नाम लाखों रुपए का भुगतान कर दिया है ।मामला खुलने पर इसकी शिकायत ब्लॉक प्रमुख ने जिला पंचायत राज अधिकारी से की है।उन्होंने पूरे मामले की जांच कर रकम वसूली की मांग की है।
विकासखंड मझगवां के ग्राम शिवपुरी में ग्राम प्रधान भगवती मौर्य और सचिव अजयकुमार सागर ने मिलकर बड़ा गोलमाल कर दिया है। दोनों ने बिना काम कराए ही अपने सगे संबंधियों के नाम पर लगभग चार लाख की रकम निकालकर हड़प ली है। अब इस मामले की जांच बिठा दी गई है। पिछले दिनों गांव के कुछ लोगों ने मिलकर जिला अधिकारी बरेली एवं अन्य अधिकारियों को शिकायत दी थी। लेकिन उसमें कोई भी कार्रवाई नहीं हुई । मामला ब्लाक प्रमुख एवं ऑवला विधायक धर्म पाल सिंह के पुत्र यशवंत सिंह के पास पहुंच गया। उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से ब्लॉक में रिकॉर्ड निकलवाया। जिसमें ग्राम प्रधान ने अपने पुत्र आनंद मौर्य एवं सचिव अजय कुमार सागर ने अपने सगे भाई प्रभात कुमार सागर एवं विकास कुमार सागर के नाम पर लगभग 13 बार में 4लाख रुपये निकाल लिए। इस धनराशि से गांव में खड़ंजा सीसी व अन्य कार्य होने थे। लेकिन मौके पर एक भी कार्य नहीं हुआ है। 30 अक्टूबर को ब्लॉक प्रमुख यसवंत सिंह बरेली के जिला पंचायत राज अधिकारी से मिले। उन्होंने सारे सबूत सौंपते भरे पूरे मामले की जांच कर रकम वसूली की मांग की है। ब्लाक प्रमुख का आरोप था है कि, प्रधान एवं सचिव अपने सगे संबंधियों के नाम कोई भी विकास कार्य की रकम नहीं निकाल सकते ।लेकिन दोनों ने बिना काम कराए ही अपने पुत्र एवं भाइयों के नाम लाखों रुपए का भुगतान कर दिया है ।जो गलत है। इस मामले की जांच कराई जा रही है ।सरकारी पैसे की रिकवरी कराई जाएगी ।वहीं सरकारी धन के दुरुपयोग की रिपोर्ट भी कराई जाएगी।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा