बरेली-बहेडी में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ती धज्जियों का प्रतीक ढेर

बरेली: जहां तक उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही नगर पालिका द्वारा वही आज बहेड़ी के वार्ड नंबर 21 में 4 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी नहीं उठ रहा कूड़ा ऐसी बेसिक महामारी में भी गंदगी पर नहीं दे रहे ध्यान सभासद सफाई तो होती है पर नालियों से निकाल कर या नालों से निकाल कर रोड पर लगा दिया जाता ढेर जिस की बदबू और उससे फैल रही बीमारियों का सामना वार्ड के लोगों को करना पड़ रहा चौराहों पर कूड़े का ढेर लगा कर रख दिया है बीते 4 दिन पहले हुई थी सफाई पर आज भी कूड़ा नहीं उठा सभासद की लापरवाही आ रही सामने वार्ड नंबर 21 के कुछ लोगों ने बताया की सभासद से कहने के बाद भी नहीं ध्यान दिया जा रहा सभासद केवल और केवल सेल्फी खींचने का काम करते हैं और उनसे अगर कुछ कहा जाता है तो वह यह कह देते हैं दिखाता हूं आखिर में अगर वह धोखे से काम हो भी जाए तो वहां पहुंचकर सेल्फी खिंचा कर तुरंत फेसबुक या व्हाट्सएप पर अपडेट करने का काम कर रहे सभासद वार्ड के लोगों ने लगाए सभासद के ऊपर आरोप कि काम के नाम पर सभासद वार्ड की जनता को कर रहे परेशान