बरेली/यूपी: आंवला के क्षेत्र ग्राम उदयभान पुर उर्फ आनंदपुर तहसील आंवला जिला बरेली के विनय कुमार पुत्र सुआलाल ने गांव की गंदी नालिया और बरसात का पानी को लेके उपजिलाधिकारी आंवला से की शिकायत बताया कि हमेशा पानी नदी में जाता है उस पानी को गांव के बेचन साह पुत्र जुम्मा साह महेंद्र ब लाल सिंह पुत्र ब्रजपाल पुत्र इंदल ब मुरारी लाल पुत्र राम प्रसाद ने अपनी हेकड़ी व दबंगई के बल पर पानी बन्द कर दिया है जिसमें नाली और बारिश का पानी लोगों के घरों में भर गया है घरों में पानी भरने से गांव के लोगों को बच्चों को निकलने में परेशानी रहती है सभी लोगों ने से कहा नाली का पानी खोलने को कहा तो उक्त लोग झगड़ा मारपीट करने को तैयार हो गए और कहने की चाहे लोग डूबे या कोई और हम पानी नहीं खोलेंगे चाहे गांव डूब जाए वही ग्रामीणों ने समस्या को लेकर गांव के लोगों ने कहा कि पानी खुलवाया जाए जिससे कि घर में पानी ना भरा जाए उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे कि आगे कभी भी गांव का पानी बन्द ना कर कर सकें गांव के लोगों ने उपजिलाधिकारी आंवला को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की