बरेली/आँवला -बिथरी में बीजेपी की भूल कैसे खिलेगा कमल का फूल – राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल।

बरेली – एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है वहीं जनपद बरेली की हॉट सीट बिथरी से विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल का टिकट कटने के बाद यहां से भाजपा ने डॉ.राघवेंद्र शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है परंतु बिथरी की जनता के आगे भाजपा का निर्णय सही साबित नहीं हो रहा क्योंकि जनता बिथरी विधानसभा से अमृत दास खाकी महाराज को विधायक बनाने का पूरा मन बना चुकी थी।
हाल ही में जितनी भी जनपद में रैलियां हुईं उनमें खाकी महाराज की ओर से भाड़े की भीड़ को नहीं लाया गया बल्कि वह भीड़ ऐसी थी जो खाकी महाराज के इशारे पर किसी भी समय कोई भी कार्यक्रम में स्वयं तन मन धन से समर्पित है और खाकी महाराज भीड़ में किसी को भी भाड़े पर धन से नहीं लाए थे बल्कि वे लोग मन से जुड़े थे और उनके समर्थक आज भी बिथरी में अमृत दास खाकी का ही नाम जप रहे हैं इसीलिए तमाम भाजपा समर्थकों के द्वारा भी डॉ.राघवेंद्र शर्मा को नकारा जा रहा है।
अमृत दास खाकी सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखते हैं और उनके साथ हिंदू मुस्लिम सहित हर जाति वर्ग का व्यक्ति जुड़ा हुआ है और उनमें महाराज की अच्छी पकड़ है समर्थकों का कहना है कि यदि बिथरी विधानसभा से खाकी महाराज का नाम होता तो जनपद की 9 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा वोटों से यदि कोई बीजेपी प्रत्याशी जीता तो वह अमृत दास खाकी महाराज होते।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा