बरेली – आँवला तहसील में एसडीएम केके सिंह ने पराली जलाने के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया सभी थाना अध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश

आँवला – आँवला तहसील मुख्यालय पर एसडीएम केके सिंह की अध्यक्षता में पराली जलाने के संबंध में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पराली नहीं जलनी चाहिए। इसी संबंध में तहसील मुख्यालय के सभागार कक्ष में कृषि विभाग ,डाक विभाग, लेखपाल व पुलिस विभाग के साथ एक मीटिंग रखी गई। जिसमें उन्होंने कहा कि हम लेखपालों को जागरूक कर ग्राम वासियों को भी पराली ना जलाने को लेकर जागरूक करेंगे। लेखपालों को बताया गया कि ग्राम वासियों को जागरुक कर उन्हें पराली न जलाने को लेकर जागरूक करें तथा उसका डिस्पोजल कर स्वयं प्रबंधन करें। यदि इसके बाद भी कोई पराली जलाता है तो उसको 2500 से लेकर 15000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। वही कानून व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई ग्रामीण इन सब बातों पर अमल नहीं करता तो उसके खिलाफ एफआईआर भी हो सकती है। मीटिंग में तीनों ब्लॉक रामनगर, मझगवां ,आलमपुर जाफराबाद के समस्त सचिव ,लेखपाल ,कानूनगो एवं समस्त एडीओ पंचायत मीटिंग में शामिल रहे। मीटिंग में सभी थानों के एसएचओ भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा