बरेली – आँवला तहसील क्षेत्र में ग्रामीणों ने प्रधान पति पर सार्वजनिक भूमि में अवैध निर्माण का लगाया आरोप प्रशासन से की उक्त भूमि की नपत करवाने की मांग

आँवला – आँवला तहसील की ग्राम पंचायत मिलक मझारा के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी, मंडलायुक्त व मुख्यमंत्री को भेजे एक शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान ओमवती के पति चरण सिंह पर सार्वजनिक भूमि जो कि अमर सिंह पुत्र उद्धवराम के मकान से पंचायत घर तक लगभग 10 मीटर चौड़ी है। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि उक्त भूमि पर प्रधान पति ने आधी जगह में नींव भरवा दी है। यह जगह लगभग 31 फीट सार्वजनिक रास्ता है जो कि अमर सिंह के घर से गांव के बाहर डबरी वाले तालाब तक जाता है। अमर सिंह पुत्र उद्धवराम ने लगभग 15 दिन पूर्व ही उक्त भूमि की ओर अपने निकास हेतु दरवाजा लगाया था जो कि ग्राम प्रधान पति बंद करवाना चाह रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि हमारी प्रशासन से केवल यह मांग है उक्त भूमि का सीमांकन करवा दिया जाए और भूमि की नाप होने से कोई समस्या नहीं रहेगी। सीमांकन की मांग करने वालों में अमर सिंह, ओमपाल, ठाकुरदास, श्यामू, प्रताप, मुरारी, कृष्ण पाल, प्रीतम दास, मोर सिंह, नन्हे, कुंवर पाल, महावीर, रामवीर, ललित कुमार, सोहनपाल, रूपराम, अजितेश आदि ग्रामीण शामिल हैं।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा