बरेली-बेसिक शिक्षा समिति की बैठक में चुने गए महत्वपूर्ण पद


बरेली। बेसिक शिक्षा समिति की बैठक में स्कूलों के हितार्थ तमाम अहम् निर्णय लिए गए। समिति के मंडल अध्यक्ष सर्वेश पाठक तथा मंडल महामन्त्री राजीव यादव द्वारा सर्व सम्मति से वाले दीन पाल को जिला अध्यक्ष तथा अरविंद गौड़ को जिला महामन्त्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
बैठक में आये ब्लाक अध्यक्षो ने एक स्वर में समिति को मजबूत किये जाने हेतु अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सरकार निजी स्कूलो को समाप्त कर ने के लिए नये नये नियम थोपने की कोशिश कर रही हैं। जिसके विरोध में हम सब को एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लगभग आठ माह से स्कूल बंद है जिसकी वजह से स्कूल संचालकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। सभी व्लाकध्यक्षो ने निर्णय लिया है कि पोस्ट फीस-नो एग्जाम- नो प्रमोशन पर कार्य किया जायेगा।
ब्लाकध्यक्षो का कहना था कि आदेश के बावजूद तमाम स्कूल खुल रहे हैं ऐसे स्कूलो को तत्काल बंद कराया जाये। साथ ही मांग रखी गयी कोरोना काल के दौरान स्कूलों का बिजली बिल में छूट दी जाये अथवा स्कूल खुलने तक बिल जमा कर ने की छूट और समय दिया जाए। वक्ताओं ने कहा कि समिति के उद्देश्यों से सबको अवगत कराया जाये और समिति पदाधिकारियों को उनके अधिकार भी बताये जाये । समिति के ग्रुपोमें अनावश्यक पोस्ट डालने का भी पुरजोर विरोध हुआ।
बैठक में राजीव शर्मा, मुकुट सिंह यादव, उमा कान्त मौर्य, के के शर्मा, पंकज गुप्ता, चंद्र पाल, छत्र पाल गंगवार, चंद्र प्रकाश गंगवार, अमित गंगवार, मुकेश चंद्र ममगई, रविन्द्र पाल, बेचन सिंह, सूरज पाल, महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना, महामन्त्री मोहम्मद फ़राज, प्रवक्ता संजय पौल समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।