दिल्‍ली में कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक आज, दूसरे दौर के उम्मीदवारों के नाम पर होगा फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कांग्रेस बुधवार को कर सकती है। पार्टी ने चुनाव समिति की बैठक बुधवार को दिल्ली में बुलाई है। इस अहम बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल प्रभारी सचिव अजय कपूर बीरेंद्र राठौर
के साथ अहमद पटेल रणदीप सुरजेवाला जैसे बड़े नेता शिरकत करेंगे।

विदित हो कि महागठबंध की प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों के साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा की एक सीट भी मिली है। पार्टी ने अब तक 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। पहले चरण में दो बड़े नेताओं के स्थान पर इस बार उनके पुत्र चुनाव मैदान में होंगे।
किसे मिला टिकट,कौर रह गया पीछे, फैसला आज

दूसरे और तीसरे चरण की सीटों और प्रत्याशियों का नाम तय करने के पूर्व दिल्ली में टिकटार्थियों की दरबार दौड़ लगातार जारी है। टिकटों की उम्मीद रखने वाले पार्टी के कई बड़े नेता लगातार दिल्ली में डटे हुए हैं, जिनके भाग्य का फैसला बुधवार को हो जाएगा। पार्टी की घोषणा के साथ ही तय हो जाएगा कि किस उम्मीदवार ने टिकट हासिल किया और कौन टिकट की दौड़ में पीछे रह गया।

दूसरे चरण के उम्‍मीदवारों की घोषणा की संभावना

पार्टी सूत्रों ने बताया कि चुनाव समिति की बैठक में दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के उम्मीदवारोंके नाम पर मुहर लगेगी। हालांकि, सभी उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा फिलहाल नहीं की जाएगी। पार्टी फिलहाल केवल दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी। तीसरे दौर के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 20 अक्‍टूबर के बाद ही संभव हो पाएगी।