बरेली-योगी सरकार में भी शराब की बिक्री की अवैध टाइमिंग

ऐसा ही मामला बरेली का सामने आया है जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब बिक्री का सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक का समय निश्चित किया हुआ है लेकिन अब बरेली में सुबह 6:00 बजे से ही जाम छलकना शुरू हो जाते हैं, शराब पीने वालों के घर में बच्चों के लिए दूध पहुंचे या ना पहुंचे लेकिन तब तक शराबियों के पेट में शराब पहुंच जाती हैं,।

पहला मामला थाना किला क्षेत्र के पुल के नीचे खोखौं पर रख कर शराब बेची जा रही है और वहीं पर पिलाई भी जा रही है और वहीं से स्कूल की छात्राओं का निकलना होता है।

अभी कुछ दिन पहले बरेली के संजय नगर क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था उसमें भी उन्होंने स्कूल जाती हुई छात्राओं पर हत्या करने की बात कही थी।

दूसरा मामला थाना किला के बाकरगंज फाटक का है जहां पर सुबह से शराबियों का जमावड़ा लग जाता है यहां भी सुबह 6:00 बजे से शराब सटल के होल से बिकना शुरू हो जाती है।

तीसरा मामला कोतवाली क्षेत्र के सरन हॉस्पिटल के सामने का है यहां पर भी थाने की चंद कदमों की दूरी पर सुबह 7:00 बजे से शराब की बिक्री शुरू हो जाती है।