आपके आँखों के नीचे है काले घेरे तो अपनाये ये घरेलु नुस्खा

आज के समय में अधिकतर लोगों को डार्क सर्कल की समस्या है। आंखों के नीचे काले घेरे या काले धब्बे एक आम समस्या है। इस समस्या में त्वचा सुस्त और बेजान हो जाती है। महिला की नहीं पुरुषों को भी डार्क सर्कल की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। डार्क सर्कल यानी आंखों के नीचे काले घेरे कई बार तनाव, ज्यादा टीवी देखने के कारण भी हो सकते हैं, लेकिन इसके और भी कई कारण है। जानिए इन कारणों के बारे में और कैसे पाएं घरेलू उपायों के द्वारा इन समस्या से निजात।

आंखों के नीचे काले घेरे पड़ने का कारण

पूरी नींद न होना

कई लोगों को कम नींद लेने के कारण भी काले घेरे पड़ जाते हैं। दरअसल कम नींद से रक्त का संचार धीमा हो जाता है। जिससे यह काले घेरे के साथ-साथ कई अन्य स्किन संबंधी समस्याओं का कारण बनता है।

आंखों का मेकअप
आंखों में काले घेरे बनने का एक कारण ये भी हो सकता है। अगर आंखों का मेकअप सोने से पहले साफ नहीं किया तो काले घेरे हो सकते हैं। इसलिए मेकअप लगाने के बाद अपनी आंखों को अच्छी तरह से साफ करें।

आंखों को बार-बार रगड़ना
कई लोगों की आदत होती हैं कि वह बार-बार आंखों को रगड़ते रहते हैं। इससे आंखों का इंफेक्शन तो हो ही सकता है। इसके अलावा काले घेले भी पड़ सकते हैं। आंखों को रगड़ने से त्वचा पर सूजन और काले धब्बे हो जाते हैं।

गर्म पानी से चेहरा धोना
आंखों के आसपास की त्वचा थोड़ी संवेदनशील और पतली होती है। अगर आपने गर्म पानी से आंखों को धोया तो स्किन जल जाती है। इससे आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ जाते हैं।

अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करना
कई बार अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करने के कारण भी आंखों पर काले धब्बे हो सकते हैं। इसलिए जब आप आंखों के उपयोग के लिए प्रोडक्ट खरीदते हैं तब इस बात का ध्यान रखें कि वह अच्छी क्वालिटी का हो।