बरेली….कितनी अजीब बात है न
बताया जा रहा है कि प्रधान प्रत्याशी रहे सुरेश गंगवार ने हिंदू धर्म छोड़कर दूसरे धर्म में जाने का ऐलान किया था जिसके बाद बीजेपी नेता भुजेन्द्र गंगवार और उनके साथी नेताओं और ग्रामीणों के द्वारा उन्हें मनाने की पंचायत की गई. दरअसल ठिरिया बन्नो गांव के निवासी सुरेश गंगवार हाल ही में संपन्न ग्राम प्रधान का चुनाव लड़े थे. नतीजों में उन्हें केवल 43 वोट मिले थे जिससे उनकी करारी हार हुई. सुरेश गंगवार ने बताया कि उनके गांव के परिवार और बिरादरी के लोगों ने उन्हें पंचायत चुनाव लड़ने के लिए कहा था. साथ ही कहा कि वो सब मिलकर उनका सहयोग करेंगे और चुनाव में विजयी बनाएंगे. मगर किसी ने प्रधानी के चुनाव में उनका सहयोग नहीं किया और ना ही उनको वोट दिए जिसके चलते उनको मात्र 43 वोट ही मिले.आरोप है कि गांव के लोगों ने चुनावी दावत भी उड़ा ली लेकिन सुरेश गंगवार को वोट नहीं दी. ग्राम प्रधान का चुनाव लड़े सुरेश गंगवार की मानें तो चुनाव हारने के बाद उनकी बिरादरी के लोग उनका मजाक उड़ाते हैं. इन सब बातों से परेशान होकर उन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर दूसरे धर्म में जाने का ऐलान किया