पीलीभीत : निर्माणाधीन महिला अस्पताल के ठेकेदार को कराऊंगा ब्लैक लिस्टेड: बाबूराम पासवान

पूरनपुर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि निर्माणाधीन महिला चिकित्सालय में मानक के अनुसार ठेकेदार द्वारा कोई भी कार्य किया नहीं जा रहा है, साथ ही भूकंप रोधी बिल्डिंग भी नहीं है ।जिसके चलते भाजपा सरकार में सरकारी पैसे का बंदरबांट नहीं होने दिया जाएगा ,ठेकेदार को कार्रवाई कर ब्लैक लिस्टेड कर आऊंगा, इस  के अलावा निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी भी बक्से नहीं जाएंगे ,विधायक ने मुख्यमंत्री को दी शिकायत में कहां है कि नगर क्षेत्र में महिला अस्पताल की मदर चाइल्ड बैंक की बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, क्षेत्र की जनता ने लगातार बिल्डिंग निर्माण में प्रयोग हो रहे घटिया सामग्री की शिकायत की थी,जिस पर एसडीएम को लेकर मैंने 21 मई को निरीक्षण किया था ,वास्तव में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था ,प्रयोग की जाने वाली सामग्री में घटिया स्तर की पीला ईट ,सीमेंट ,सरिया, नदी की मिट्टी लगाई जा रही थी ,जब मैंने वहां मौजूद ठेकेदार के मेट से पूछा की इतना घटिया स्तर का सामान क्यों लगाया जा रहा है ,इतनी बात सुनते ही वह मौके से भागने लगा मजदूर मिस्त्री भागने लगे उसके बाद काम बंद करा दिया गया था ,लेकिन ठेकेदार की हाइट धर्मिता के चलते निर्माण हो रहा है और घटिया सामग्री लगाई जा रही है बहुत जल्दी क्षतिग्रस्त होने की संभावना है सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। हमारी सरकार ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निर्माण निगम विभाग के अधिकारियों की भी इसमें संलिप्त है। जिन्हें भी जांच कराने के बाद बख्शा नहीं जाएगा विधायक ने दिल्ली परिवर्तन दल और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ से इसकी जांच कराने की बात कही है।