हैदराबाद बाहर होने की कगार पर,चेन्नई को पछाड़ दिल्ली टॉप पर

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 33वें मुकाबले में केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दुबई में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम आईपीएल अंकतालिका में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को पछाड़ कर टॉप पर पहुंच गई है. दिल्ली ने अब तक नौ में सात मुकाबले जीते हैं वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई ने आठ मैचों में छह बार जीत दर्ज की है. दिल्ली से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 से बाहर होने की कगार पर है. इस टीम ने आठ में से सात मुकाबले हारे हैं और अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है.

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) तीसरे स्थान पर है. कोहली की टीम आरसीबी ने आठ में से पांच मुकाबले जीते जबकि तीन मैचों में उसे हार मिली. चौथे स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस और 5वें पायदान पर खड़ी राजस्थान रॉयल्स ने 4-4 मुकाबले जीते हैं. लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर मुंबई की टीम राजस्थान से एक कदम आगे है.

छठे पायदान पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 में से तीन मुकाबले जीते हैं जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि केकेआर का रन रेट (+0.110) मुंबई (-0.071) और राजस्थान (-0.154) से बेहतर है. इन तीनों टीमों के बीच प्लेऑफ की जबरदस्त जंग होने वाली है. कोलकाता अगर आज मुंबई इंडियंस से मुकाबला जीत जाती है तो वह आईपीएल अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी.