बीसलपुर में बारिश से गांव रुरिया निवासी लक्ष्मण प्रसाद कश्यप का कच्चा घर ढह गया। मलबे में दबने से दोनों लोग घायल गए। घर में रखा सारा सामान भी खराब हो गया। वहीं नगर में जलभराव के कारण लोग परेशान हैं।
शनिवार को पूरी रात और रविवार को दोपहर तक लगातार हुई बारिश से कई स्थानों पर जलभराव हो गया। इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है और आने-जाने वालों को दिक्कत हो रही है। बारिश बंद होने के बाद जब सड़कों व गलियों में भरा पानी नालों से निकल गया, तब कहीं जाकर यातायात चालू हुआ। मोहल्ला दुबे स्थित मौनी बाबा की मढ़ी में पानी भरने से काफी श्रद्धालु मढ़ी में पूजा-अर्चना करने नहीं पहुंच पाए।
मढ़ी परिसर में पानी इतना ज्यादा भर गया था कि पुजारी मनोजानंद दुबे को ट्राई साइकिल से मढ़ी तक पहुंचना पड़ा। पुजारी ने बताया कि मढ़ी की पूर्व दिशा में पालिका प्रशासन ने ऊंची सड़क बनवा दी है, जिससे मढ़ी का पानी निकल नहीं पाता है। सड़क बनने से पहले मढ़ी का पानी पूर्व दिशा की ओर निकल जाता था। पालिका प्रशासन ने सड़क तो बनवा दी, लेकिन मढ़ी के पानी के निकास के लिए नाली नहीं बनवाई।