मैनपुरी में भीषण हादसा, मां-बेटी सहित तीन की मौत, पिता-पुत्र की हालत नाजुक; लुधियाना से बिहार जा रहा था परिवार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पिता-पुत्र की हालत नाजुक है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

हादसा करहल थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। मधुबनी, बिहार के निवासी राजीव झा लुधियाना की एक टेक्सटाइल कपंनी में मैनेजर के पद पर काम करते हैं। वह अपने परिवार के साथ वहीं पर रहे थे। शनिवार की सुबह राजीव अपनी पत्नी शिखा झा और बेटी शिर्या झा (17) व बेटे आदित्य झा के साथ लुधियाना से बिहार जाने के लिए कार से निकले थे।

गाड़ी महाराजगंज (यूपी) जिले के नोतलवा निवासी वीरेंद्र मिश्रा चला रहे थे। करहल थाना क्षेत्र में कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में शिर्या, शिखा और वीरेंद्र की मौत हो गई। जबकि राजीव व आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख राहगीर रुक गए।

लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने सैफई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन को सूचना दी गई है।