राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम सिद्धि विनायक पैलेस लखीमपुर रोड पर आज बड़ी ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह श्री महेंद्र नाथ पाठक ने किया व स्वागत बजरंग दल के प्रदेश मंत्री श्री अशोक जोशी जी ने किया,कार्यक्रम को नगर संघचालक श्री विजय वर्मा जी व विभाग बौद्धिक प्रमुख श्री राजकुमार तिवारी जी ने संबोधित किया तथा कवियों ने अपनी कविताओं व रचनाओं से सभी स्वयंसेवकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीतापुर से आए विभाग बौद्धिक प्रमुख श्री राजकुमार तिवारी जी ने कहा धरती मेरी माता है मैं धरती माता को बार-बार प्रणाम करता हूं उन्होंने यह भी कहा जो लोग अपने पराए का भेद करते हैं वह श्रेष्ठ नहीं होते हैं श्रेष्ठ वह होते हैं जो संपूर्ण वसुंधर को अपना परिवार मानते हैं, जब होली का पर्व आता है होली पर्व पर होली के बहाने अगर कोई मन में मैल है, मलाल है या कोई गलत भावना बन गई है तो उसे होली के बहाने दूर कर लिया जाता है,यह सभी अपने हैं इसी भाव के साथ यह समाज सदियों से इन्हीं प्रकार के वर्गों को मनाता आया है
कवियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कई कवियों को सुना, कवियों की वाणी में मां सरस्वती स्वयं वहां से प्रकट होती हैं जो कवि होता है उसका शास्त्रों ने विज्ञान पर्यायवाची दिया है आदि बातें स्वयंसेवक को कहीं कार्यक्रम मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक श्री अभिषेक जी संघ कार्यालय प्रमुख श्री ओम प्रकाश गुप्ता जी बजरंग दल के प्रदेश मंत्री श्री अशोक जोशी जी भाजपा गोला विधायक श्री अमन गिरी जी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला रिंकू जी व हजारों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता