पीलीभीत में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, जलभराव बना मुसीबत

पीलीभीत में मंगलवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। शहर में कई स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर कीचड़ से फिसलन हो गई। इससे आवागमन प्रभावित हुआ। बारिश से धान और गन्ने की फसल को खासा लाभ हुआ है।

पिछले कई दिनों से उमस भरी भीषण गर्मी के बाद मंगलवार को जिले में जमकर बारिश हुई। शहर से लेकर देहात तक पूरे दिन बारिश होती रही। इससे मौसम सुहाना हो गया। हवा चलने से लोगाें ने ठंडक महसूस की। बारिश से धान और गन्ने की फसल को अच्छा फायदा हुआ है। किसानों को करीब एक सप्ताह तक सिंचाई की चिंता से मुक्ति मिल गई है। सुबह बारिश होने पर बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई। बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे। शहर के स्टेशन रोड, अग्रवाल सभा गेट, चूड़ी वाली गली आदि में जलभराव हो जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई।

बीसलपुर में मंगलवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। लोगों ने गर्मी से काफी हद तक राहत महसूस की। बारिश से धान और गन्ने की फसल को काफी लाभ पहुंचा है। किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। बारिश के कारण विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही। बाजार, सरकारी कार्यालयों और बैंक शाखाओं में भी कम लोग पहुंचे।वर्जन

बीते 24 घंटे में 45 मिमी बारिश हुई। गन्ने और धान की फसल को काफी फायदा हुआ है। अभी दो दिन तक और बारिश होने की संभावना है।- एसएस ढाका, कृषि वैज्ञानिक