पीलीभीत में बैडमिंटन खेल रहे SDM को हार्ट-अटैक, प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर

पीलीभीत में ऑफिसर कॉलोनी में अधिकारियों के साथ बैडमिंटन खेल रहे एसडीएम को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान एसडीएम अमित कुमार जमीन पर गिर पड़े। अन्य अधिकारियों ने आनन-फानन में एसडीएम को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पूरनपुर तहसील के उप जिलाधिकारी न्यायिक का कार्यभार संभाल रहे अमित कुमार सोमवार देर शाम ऑफिसर कॉलोनी में बने सरकारी आवास के बाहर पार्क में अधिकारियों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे। इस दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वह मौके पर ही गिर पड़े। यह देखकर अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में एसडीएम को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एसडीएम को दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की। प्राथमिक उपचार के बाद एसडीएम को बरेली रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल पहुंचे अधिकारी

दिल का दौरा पड़ने की सूचना मिलने पर अपर जिला अधिकारी राम सिंह गौतम और सीएमओ आलोक कुमार समेत अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और एसडीएम अमित कुमार के स्वास्थ्य की जानकारी ली। अधिकारी सीएमओ आलोक कुमार ने कहा कि एसडीएम को बरेली के लिए रेफर किया गया है।