मैनपुरी में मौत बनकर आ रही हार्ट और अस्थमा की बीमारी, छह ने तोड़ा दम, तीन मरीजों की हालत नाजुक, मेडिकल कॉलेज रेफर

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सर्दी के बीच हार्ट और अस्थमा के मरीजों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्र निवासी अस्थमा के तीन और हार्ट के तीन मरीजों सहित छह मरीजों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।

कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव कुरारी निवासी बारेलाल शर्मा को रविवार को हार्ट अटैक पड़ा परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर निवासी राजबहादुर को रविवार को हार्ट अटैक पड़ा परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ़त घोषित कर दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामबाग निवासी सरोजनी देवी को भी शनिवार की सुबह हार्ट अटैक पड़ा। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव जवापुर निवासी 70 वर्षीय सरला देवी का पिछले कुछ दिनों से सांस लेन में दिक्कत हो रही थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भोगांव के उस्मानपुर निवासी 40 वर्षीय प्रमोद कुमार को शुक्रवार को अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गई। कुरावली के गांव सरायलतीफ निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पिछले कुछ दिनों से अस्थमा की दिक्कत से जूझ रहे थे। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।