हरदोई:हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर या हुसैन की सदाओं के बीच ताजियों का जुलूस गमगीन माहौल में निकाला गया

*सुबह से ही कर्बला में ताजियों के दफनाने का शुरू हुआ सिलसिला
वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच निकला दशवीं मोहर्रम का जुलूस*

*हरदोई जिला ब्यूरो*

बेनीगंज नगर में दशवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वही नीबा देबी के पास ताजिया निकलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
बताते चले कि इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत अली व फातिमा के बेटे की कर्बला में हजरत इमाम हुसैन तथा उनके बहत्तर साथियों की शहादत को याद कर नगर की गलियों में हुसैनी
माहौल हो गया। दसवीं मोहर्रम पर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजियों का जुलूस निकला। जुलूस बड़े इमाम चौक से चलकर नगर की चिन्हित मार्गों से होता हुआ नीबा देवी के पास पहुंचा जहां अजादरो ने जोरदार मातम किया दोनों संप्रदायों के बीच किसी प्रकार का तनाव ना होने पाए इसके लिए बेनीगंज कोतवाल सुनील दत्त कौल सहित भारी पुलिस बल नीबा देवी के पास मौजूद रहा । वहां से अजादरों को हटाने के लिए पुलिस बल को कड़ी मशक्कत के साथ पसीना पसीना होना पड़ा।पंचायती ताजिया नीबा देवी के पास से पुलिस व स्थानीय ताजियादरों की सूझबूझ से ताजिया का जुलूस गुजरा ।इस दौरान अजादरों व स्थानी अंजुमनो ने छुरी का मातम व सीनाजनी की और मासिया भी पढ़ा। इस दौरान नीबा देवी के पास राजस्व व पुलिस बल मौजूद रहा।