हरदोई: बड़ा हादसा – कार और बाइक की भिड़ंत, वाहनों में लगी आग

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुलामउ पुलिया के पास शाहाबाद मार्ग पर आमने सामने आ रही एक कार और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के दौरान ही दोनों वाहनों में आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के नंबर तक नहीं दिखाई पड़े। आग से 4 लोगों के मरने की संभावना जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर शाहाबाद ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा की फार्च्यूनर गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बाइक उसी में फंस कर करीब 80 मीटर तक घसीटते हुए गई और ब्लाक प्रमुख की गाड़ी ने आग पकड़ ली। इस हादसे में बाइक सवार युवक और उसकी ममेरी बहन ज़ख्मी हुई, जबकि ब्लाक प्रमुख और उनके समर्थक बाल-बाल बच गए। वहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने ब्लाक प्रमुख की लग्ज़री गाड़ी में लगी आग को किसी तरह काबू किया।

बताया गया है कि गुरुवार की शाम को शाहाबाद ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा अपने रद्देपुरवा स्थित आवास से जा रहे थे। ब्लाक प्रमुख की फार्च्यूनर गाड़ी हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर कोतवाली देहात के गुलामऊ के पास एक बाइक से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक गाड़ी के साथ करीब 80 मीटर दूर तक घसीटते हुए चली गई और उसी बीच ब्लाक प्रमुख की गाड़ी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई। उस पर सवार ब्लाक प्रमुख,उनका ड्राइवर और समर्थको ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।वहीं बाइक सवार 21 वर्षीय सर्वेश पुत्र सीताराम निवासी मुगलापुर थाना लोनार और उसकी ममेरी बहन 16 वर्षीय रेनू पुत्री मातादीन निवासी कौढ़ा ज़ख्मी हो गई।साथ ही एक 10 वर्षीय बच्ची शिवांशी के भी चोंटे आई है। इसका पता होते ही वहां पहुंचें दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हादसे में ज़ख्मी हुए बाइक सवार सर्वेश और रेनू को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

सवांददाता: कपिल श्रीवास्तव